खुर्शीद बोले, मोदी को नपुंसक नहीं कहूं तो और क्या कहूं...
फरूखाबाद। केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को नपुंसक कह दिया।विवाद बढ़ने पर सलमान खुर्शीद अब अपने बयान पर अड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी का डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन उनकी नाकामियों के चलते 'नपुंसक' शब्द ही उनके लिए ठीक है। ऐसे में मोदी को नपुंसक नहीं कहूं तो और क्या कहूं। मोदी के खिलाफ विदेश मंत्री की यह नई टिप्पणी वर्ष 2002 के गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों से मुख्यमंत्री द्वारा निपटे जाने के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए की गई।खुर्शीद ने पहले भी मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने एक बार मोदी की तुलना मेंढक से की थी जो अभी-अभी कुएं से बाहर निकला है।मोदी का नाम लिए बिना , फरूखाबाद से सांसद खुर्शीद ने सवालिया अंदाज में कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा रखने वाला एक व्यक्ति क्यों 2002 के दंगों के दौरान कुछ नहीं कर पाया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, 'कुछ लोग आते हैं, हमला करते हैं और चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते। आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं? उन्होंने कहा, 'हम तुम्हें (मोदी) लोगों की हत्या का आरोपी नहीं कहते... हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो। तुम हत्यारों को रोक नहीं सके।
खुर्शीद की टिप्पणी पर क्या बोली भाजपा...
वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता तमीज और तहजीब भूल गए हैं। मोदी के करीबी सहयोगी और गुजरात के मंत्री जय नारायण व्यास ने कहा कि खुर्शीद की पूरी तरह अभद्र टिप्पणी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेसी नेताओं की हताशा को दिखाती है।भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने कहा कि वह निराश हैं कि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जो खुद को पढ़ा लिखा कहते हैं। (भाषा)